उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन - kashmir tulip garden

उत्तराखंड के मुनस्यारी में कश्मीर की तरह एक ट्यूलिप गार्डन को विकसित किया गया है. इस गार्डन की बेहद खूबसूरत तस्वीरों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर पर शेयर भी किया है.

tulip garden munsiyari
मुनस्यारी में ट्यूलिप गार्डन तैयार

By

Published : May 9, 2020, 7:51 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:09 PM IST

पिथौरागढ़: हिमनगरी मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वन विभाग ने पातलथौड़ स्थित इको पार्क में हॉलैंड से मंगाए गए विभिन्न प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. जिनकी खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. खास बात ये कि प्रॉजेक्ट को आम लोगों के लिए खोलने से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

हट्स की व्यवस्था भी की गई है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्यूलिप गार्डन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन के सफल पायलट की पहली तस्वीरें साझा करने में बेहद खुशी हो रही है.

पंचाचूली पर्वतमाला के पीछे स्थित यह गार्डन दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होगा. मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिक भी निभाएगा.

ये कश्मीर नहीं उत्तराखंड है.

ये भी पढ़ें:AIIMS ऋषिकेश की नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ यूं मिली विदाई

30 हेक्टेयर में फैले मुनस्यारी नेचर एजुकेशन एंड इको पार्क सेंटर के एक हिस्से में ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं. इसके साथ ही इको पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए हट्स और टेंट की भी व्यवस्था की गई है. हिमनगरी मुनस्यारी में साल भर देशी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

स्वागत को तैयार उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन

ये है खासियत

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मुनस्यारी में कश्मीर की तर्ज पर एक खास ट्यूलिप गार्डन बनकर तैयार है. इस गार्डन को वन विभाग की ओर से बनाया गया है. जहां देशी और विदेशी किस्म के हजारों फूल लगाए गए हैं.

मुनस्यारी में जिस स्थान पर यह ट्यूलिप गार्डन विकसित किया गया है, उसके पीछे हिमालय की पंचाचुली पर्वत श्रृंखला है. पिथौरागढ़ जिले में पड़ने वाला मुनस्यारी उत्तराखंड के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. यह इलाका नैनीताल से करीब 260 किलोमीटर दूर है और हर साल यहां हजारों पर्यटक आते हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details