पिथौरागढ़:जिले में 22 हजार काश्तकारों को प्रशासन की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया जाएगा. अभी तक प्रशासन ने 30 हजार काश्तकारों के किसान क्रेडिट कार्ड बना दिए हैं. शेष काश्तकारों के कार्ड बनाने के लिए 23 फरवरी तक तय हुई है. वहीं, गांवों में कैंप लगाकर समयसीमा के भीतर सभी किसानों के कार्ड तैयार किये जाएंगे.
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को आगामी 23 फरवरी तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य दिया है. जिसके तहत पिथौरागढ़ जिले में सभी छुटे 22 हजार किसानों को आगामी 23 फरवरी तक केसीसी देने की योजना है.
23 फरवरी तक बनेंगे किसान क्रेडिट कार्ड जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी बैंकों की प्रत्येक शाखा में अलग से एक काउंटर लगाया जा रहा है. जिसमें आने वाले प्रत्येक किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्य में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा सभी लाभार्थियों के बीच जाकर उन्हें केसीसी के लिए प्रेरित किया करेंगे. इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी सभी लाभार्थियों को केसीसी हेतु सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें:बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भड़के कांग्रेसी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बता दें कि जिले में पीएम किसान योजना में कुल 52 हजार 600 किसान पोर्टल में अपलोड हैं. वर्तमान में कुल 30 हजार किसानों को केसीसी उपलब्ध कराया गया है. शेष बचे 22 हजार 600 किसानों को इस अभियान के अंतर्गत केसीसी का लाभ दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वह आगामी 23 फरवरी तक चलाए जा रहे इस अभियान के जरिए जुड़कर केसीसी कार्ड बनवाएं.