उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: अस्पताल के दो कर्मचारी मिले पॉजिटिव, एम्स ने लोगों को बांटे मास्क - ऋषिकेश एम्स समाचार

उत्तराखंड में कोरोना केस कम नहीं हो रहे हैं. बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं.

uttarakhand corona
uttarakhand corona

By

Published : Dec 11, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 10:23 PM IST

ऋषिकेश/बेरीनाग:उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

शुक्रवार को रैपिड टेस्ट में एक्स-रे और लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. अस्पताल प्रशासन ने एक कर्मचारी को होम आइसोलेशन और दूसरे कर्मचारी को कोरोना केयर सेंटर चौकोड़ी भेज दिया गया है. अस्पताल प्रशासन मरीजों को संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है.

एम्स ऋषिकेश ने छात्रों को बांटे मास्क.

एम्स ने बांटे मास्क

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के तत्वावधान में गठित कोविड–19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर विकासखंड और ऋषिकेश नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया गया. अभियान के दौरान 800 से अधिक नागरिकों और छात्र-छात्राओं को मास्क वितरित किए गए.

पढ़ेंः यात्रियों से गुलजार रहने वाले तीन धारा पर पसरा सन्नाटा, खतरे में अस्तित्व

निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों, सुझावों का पालन करना चाहिए. उन्हें इस संक्रमण से जुड़ी बीमारी को लेकर जागरुक होना होगा. जिससे जीवन को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना संक्रमण के प्रति उनके द्वारा दूसरे लोगों को भी जागरुक किया जा सके.

राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में आयोजित कार्यक्रम के तहत कम्यूनिटी टास्क फोर्स द्वारा शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया गया. जबकि बीते दिनों श्रीपूर्णानंद इंटर कॉलेज, मुनिकीरेती में विद्यार्थियों को कोविड-19 को लेकर जागरुक किया गया. अभियान में एम्स की ओर से मास्क बांटे गए.

Last Updated : Dec 11, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details