मसूरी/गंगोलीहाट:कोरोना वैक्सीन प्रबंधन को लेकर मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया. एसडीएम मसूरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का रखरखाव एवं आम जनों तक सुगमता से पहुंचाने के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के रख रखाव के लिए शीत-श्रृंखला को सुदृढ़ कर लिया गया है. कोरोना की वैक्सीन आने से पहले पूरी तैयारियां की जा रही हैं, जिसके लिए ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
गंगोलीहाट विकासखंड में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव
गंगोलीहाट नगर सहित पूरे विकासखंड में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को गंगोलीहाट में कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पवन कार्की ने बताया की गणाई गंगोली तहसील के कुना गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कुना गांव के 5 लोग शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले है.