उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, विस्थापन की उठाई मांग - पिथौरागढ़ में आपदा समाचार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने आपदा पीड़ितों परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

disaster affected areas pithoragarh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा.

By

Published : Sep 9, 2020, 4:25 PM IST

पिथौरागढ़:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित धारचूला और मुनस्यारी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. प्रीतम सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की दशा को दयनीय बताते हुए सरकार के आपदा प्रबंधन तंत्र को पूरी तरह विफल बताया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा.

पीसीसी चीफ ने कहा कि सरकार का सीमांत क्षेत्र की जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने सरकार से खतरे की जद में आये गांवों को तुरंत विस्थापित करने की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को आपदाग्रस्त मोरी, धापा, ग्वाल गांव, बरम का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-रामनगर:कॉर्बेट पार्क में 12 साल बाद शुरू हुई भालुओं की गिनती

उन्होंने प्रभावितों से कहा कि इस दु:ख की घड़ी में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों को कोई सुविधा नहीं दे रही है. साथ ही पीड़ितों के विस्थापन के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं और आपदा पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि भी उन्हें नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details