पिथौरागढ़:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित धारचूला और मुनस्यारी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. प्रीतम सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की दशा को दयनीय बताते हुए सरकार के आपदा प्रबंधन तंत्र को पूरी तरह विफल बताया.
पीसीसी चीफ ने कहा कि सरकार का सीमांत क्षेत्र की जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने सरकार से खतरे की जद में आये गांवों को तुरंत विस्थापित करने की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को आपदाग्रस्त मोरी, धापा, ग्वाल गांव, बरम का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया.