पिथौरागढ़:कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभाओं में लगे कई मतदान कर्मचारियों के साथ ही बस और वाहन में लगे कर्मियों को मतदान से वंचित रखा गया है, जो कि प्रशासन की एक गंभीर चूक है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की गुहार लगाई है.
विधानसभा चुनाव में मतदान में लगे कार्मिकों को मतदान से वंचित करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में एक तरफ प्रशासन बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाकर 100% मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन की गलत नीति के चलते खुद सरकारी कर्मचारियों तक को मताधिकार से दूर रखा गया. साथ ही मतदान प्रक्रिया में लगे बस इत्यादि वाहनों में ड्राइवरों को भी वोट देने से वंचित रखा गया, जिसका मतलब है कि प्रशासन की इसमें बहुत बड़ी चूक है.