उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगाया आरोप, कहा- मतदान कर्मियों को वोटिंग से रखा गया दूर - workers denied voting

उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर मतदान कर्मियों को मतदान से वंचित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बस और वाहन में लगे कर्मियों को मतदान से वंचित रखा गया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है.

uttarakhand congress
उत्तराखंड कांग्रेस

By

Published : Feb 17, 2022, 7:34 PM IST

पिथौरागढ़:कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभाओं में लगे कई मतदान कर्मचारियों के साथ ही बस और वाहन में लगे कर्मियों को मतदान से वंचित रखा गया है, जो कि प्रशासन की एक गंभीर चूक है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की गुहार लगाई है.

विधानसभा चुनाव में मतदान में लगे कार्मिकों को मतदान से वंचित करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में एक तरफ प्रशासन बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाकर 100% मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन की गलत नीति के चलते खुद सरकारी कर्मचारियों तक को मताधिकार से दूर रखा गया. साथ ही मतदान प्रक्रिया में लगे बस इत्यादि वाहनों में ड्राइवरों को भी वोट देने से वंचित रखा गया, जिसका मतलब है कि प्रशासन की इसमें बहुत बड़ी चूक है.

उत्तराखंड कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगाया आरोप

ये भी पढ़ेंः 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा, मेरे पास कोई तीसरा ऑप्शन नहीं, प्रीतम सिंह के बयान पर एतराज भी नहीं'

उत्तराखंड कांग्रेस ने इसके पीछे सोची समझी साजिश करार दिया है. कांग्रेस ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर इस मामले की जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details