उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी ने सीएम त्रिवेंद्र का जताया आभार, कहा- सीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - Uttarakhand BJP thanked CM Trivendra

उत्तराखंड बीजेपी ने सीएम त्रिवेंद्र का आभार जताते हुए कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

Uttarakhand BJP
उत्तराखंड बीजेपी ने सीएम त्रिवेंद्र का जताया आभार

By

Published : May 13, 2020, 5:28 PM IST

Updated : May 13, 2020, 6:29 PM IST

पिथौरागढ़: त्रिवेंद्र सरकार लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस ला रही है. उत्तराखंड बीजेपी ने सीएम त्रिवेंद्र का आभार जताते हुए कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार हर कीमत पर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाएगी. कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के सकुशल वापसी के लिए बीजेपी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है.

उत्तराखंड बीजेपी ने सीएम त्रिवेंद्र का जताया आभार.

ये भी पढ़ें:CORONA: लॉकडाउन में वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', लाइटिंग कारोबारी हुए 'फ्यूज'

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक, प्रवासियों की घर वापसी के लिए हो रही तैयारियों की सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रवासियों को गांव में ही रोजगार के अवसर दिलाने की पहल कर रही है, जो पलायन की रफ्तार को रोकने में कारगर साबित होगी. सुरेश जोशी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत के कुशल नेतृत्व में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा मुस्तैदी से काम कर रहा है.

Last Updated : May 13, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details