पिथौरागढ़: धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (dharchula community health center) से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप (pithoragarh DM anand swaroop) ने जब निरीक्षण किया तो सामने आया कि स्वास्थ्य केन्द्र में यूज किए हुए ग्लब्स (Gloves) भेजे गए है. इसके साथ ही धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो सीरिंज भेजी गई थी, वो भी घटिया क्वॉलिटी की हैं, जो इंजेक्शन लगाने के दौरान ही टूट रही है.
इस मामले को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने बड़ी गंभीरता से लिया है. उन्होंने तत्काल सीएमओ को कंपनी के साथ ही सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि यूज किए हुए ग्लब्ज भेजकर कम्पनी ने कोरोना संक्रमण फैलाने का भी अपराध किया है.
पढ़ें-मदेव और CM तीरथ ने किए थे बड़े-बड़े दावे, बेस अस्पताल में 3 हफ्ते में ही लगे 'ताले'
दरअसल, बुधवार को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप (pithoragarh DM anand swaroop) ने धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (dharchula community health center) का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र में यूज किये गए ग्लब्ज भेजे गए है. इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सप्लायर और कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप का कहना है कि उपयोग किये हुए ग्लब्ज भेजकर कम्पनी ने कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है.