उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारचूला स्वास्थ्य केंद्र में भेजे गए यूज ग्लब्स, सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज - पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप (pithoragarh DM anand swaroop) ने बुधवार को जब धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया तो यहां बड़ी लापरवाही सामने आई. कंपनी की तरफ से धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यूज किए हुए ग्लब्स भेजे गए थे, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए है.

Dharchula Community Health Center
Dharchula Community Health Center

By

Published : Jun 2, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:22 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (dharchula community health center) से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप (pithoragarh DM anand swaroop) ने जब निरीक्षण किया तो सामने आया कि स्वास्थ्य केन्द्र में यूज किए हुए ग्लब्स (Gloves) भेजे गए है. इसके साथ ही धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो सीरिंज भेजी गई थी, वो भी घटिया क्वॉलिटी की हैं, जो इंजेक्शन लगाने के दौरान ही टूट रही है.

इस मामले को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने बड़ी गंभीरता से लिया है. उन्होंने तत्काल सीएमओ को कंपनी के साथ ही सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि यूज किए हुए ग्लब्ज भेजकर कम्पनी ने कोरोना संक्रमण फैलाने का भी अपराध किया है.

पढ़ें-मदेव और CM तीरथ ने किए थे बड़े-बड़े दावे, बेस अस्पताल में 3 हफ्ते में ही लगे 'ताले'

दरअसल, बुधवार को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप (pithoragarh DM anand swaroop) ने धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (dharchula community health center) का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र में यूज किये गए ग्लब्ज भेजे गए है. इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सप्लायर और कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप का कहना है कि उपयोग किये हुए ग्लब्ज भेजकर कम्पनी ने कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है.

धारचूला स्वास्थ्य केंद्र में भेजे गए यूज ग्लब्स.

4 गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने गंगोलीहाट ब्लॉक के मतोली, जमनलेख, गणाई गंगोली और सिन्यूड़ा गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया है. इन चारों गांवों में बीते दिनों अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. जिले में अभी तक कुल 16 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इन इलाकों में आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी.

पढ़ें-उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 244, अब तक 27 की मौत

सीएमओ हरीश चंद्र पंत ने बताया कि चारों गांव में सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई है. बता दें कि जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में कुल 1537 एक्टिव केस हैं. वर्तमान तक जिले में कुल 138 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details