उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचने पर हंगामा, बेरीनाग नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ने की तालाबंदी - berinag latest hindi news

नगर पंचायत बेरीनाग की शनिवार को बोर्ड की बैठक प्रस्तावित थी लेकिन अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचने पर अध्यक्ष और सभासदों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान आक्रोशित अध्यक्ष और सभासदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया.

Board meeting of Nagar Panchayat Berinag
Board meeting of Nagar Panchayat Berinag

By

Published : Dec 17, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 8:36 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद की नगर पंचायत बेरीनाग की शनिवार को बोर्ड की बैठक आयोजित होनी थी. बैठक के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और सभासद के कार्यालय पहुंचे और दो घंटे के बाद भी बैठक में अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचने पर अध्यक्ष और सभासदों का आक्रोश फैल गया. कार्यालय में तालाबंदी कर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

इसके बाद अध्यक्ष और सभासदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया की अधिशासी अधिकारी आये लंबे समय तक कार्यालय से गायब रहते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है, अगर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो कार्यालय को बंद रखा जायेगा.
ये भी पढ़ें-अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

सभासद बलवंत धानिक और डीएल शाह ने बताया ईओ द्वारा लगातार सभासदों की बात नहीं सुनी जा रही है. लोगों को वेजह परेशान किया जा रहा है. आए दिन लोगों पर नए नियमों को थोप रहा है. पूर्व में भी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के व्यवहार को लेकर बाजार बंद और आन्दोलन हो चुका है.

Last Updated : Dec 17, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details