पिथौरागढ़:मुनस्यारी थाना क्षेत्र के जोशा गांव की सड़क पर अज्ञात शव मिलने (dead body found in pithoragarh) से हड़कंप मच गया. वरिष्ठ उप अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने के मुताबिक व्यक्ति की उम्र करीब 55 साल के आसपास प्रतीत हो रही है. जिसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
पिथौरागढ़: मुनस्यारी में सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस - अज्ञात शव
पिथौरागढ़ में ग्राम जोशा की सड़क पर एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति नेपाल का मूल का प्रतीत हो रहा है.
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में व्यक्ति नेपाली मूल का प्रतीत हो रहा है और लग रहा है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई हो. लेकिन पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है.
पढ़ें- पौड़ी सत्याखाल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है. मृतक मूल रूप से नेपाल का प्रतीत हो रहा है, जिसकी लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच, रंग गोरा और हल्की सफेद दाढ़ी है. नीले रंग का पायजामा पहना हुआ है. मृतक के संबंध में आसपास के थाने को फोटो भेज सूचित किया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.