पिथौरागढ़ःउत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की पहचान ठंडे स्थल, बर्फ की चोटियों, सुंदर वादियों के अलावा यहां की मशहूर राजमा से भी होती है. पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की राजमा की डिमांड उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि देशभर में रहती है. मुनस्यारी की राजमा का स्वाद भी अन्य राजमा से अलग होता है. यही कारण है कि मुनस्यारी की राजमा हमेशा डिमांड में रहती है. लेकिन इस बार राजमा की खेती में एक अनजान रोग ने दस्तक दे दी है. रोग से राजमा की खेती बर्बाद हो रही है.
मुनस्यारी में राजमा की फसल पर लगा रोग, दांव पर लगे काश्तकारों के लाखों रुपए - मुनस्यारी में राजमा की फसल पर लगा रोग
पिथौरागढ़ की पहचान मुनस्यारी की राजमा पर अज्ञात रोग का अटैक हुआ है. कई हेक्टेयर भूमि पर राजमा की फसल को अज्ञात रोग बर्बाद कर रहा है. काश्तकारों ने सरकार से उनकी फसल को बचाने की गुहार लगाई है. अपने खास स्वाद के लिए मुनस्यारी की राजमा की देशभर में लगातार डिमांड में रहती है.
मुनस्यारी के राजमा राश्तकारों का कहना है कि मुनस्यारी और आसपास के कई गांवों में किसानों की मुख्य कृषि राजमा की खेती है. हर साल यहां के किसान 7 हजार से 8 हजार क्विंटल राजमा का उत्पादन करते हैं. लेकिन इस बार एक अनजान बीमारी और कीड़े ने राजमा की खेती को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. इससे काश्तकार बेहद परेशान हैं. काश्तकारों का कहना है कि अगर जल्द सरकार और कृषि विभाग ने इस रोग को दूर नहीं किया तो किसानों की मुख्य आजीविका की खेती राजमा पूरी तरह से चौपट हो जाएगी.
काश्तकारों ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री और उत्तराखंड सरकार से गुहार भी लगाई है. वहीं, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग प्रदीप सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द कृषि अधिकारियों को क्षेत्र में भेजकर अज्ञात बीमारी के संबंध में जानकारी जुटाकर फसलों को नुकसान होने से बचाए जाने की कार्रवाई की जाएगी.