उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उज्ज्वला योजना के तहत 37,626 परिवारों को मिले नि:शुल्क गैस कनेक्शन - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ में अब तक 37,626 पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और राज्य उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का लाभ मिल चुका है.

pithoragarh
पात्र परिवारों को मिला नि:शुल्क गैस कनेक्शन

By

Published : Aug 9, 2021, 6:27 PM IST

पिथौरागढ़:प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सीमांत जिला पिथौरागढ़ में अब तक तक 36,021 गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही राज्य उज्ज्वला योजना के तहत जिले के 1,605 गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि जिले में राज्य उज्ज्वला योजना भी संचालित है, जिसके तहत पात्र परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है.

पिथौरागढ़ जिले में अब तक कुल 37,626 पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और राज्य उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का लाभ मिल चुका है. प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पहले चरण में 22,902, दूसरे चरण में 6,289 और तीसरे चरण में 6,380 पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. इसके अलावा राज्य उज्ज्वला योजना के तहत भी पात्र परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लापरवाहीः बीन नदी में फंसी कैदी वैन, 3 घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला, देखें वीडियो

नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलने से उन पात्र गरीब परिवारों को खासा लाभ मिला है, जो आर्थिक संकट की वजह से गैस खरीद पाने में असमर्थ थे और जंगलों से लकड़ियां बीनकर चूल्हा जलाने को मजबूर थे. पिथौरागढ़ के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलने से चूल्हे के धुएं से उन्हें मुक्ति मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details