उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में शर्मसार हुआ रिश्ता, ताऊ ने भतीजी का किया रेप, नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म

Uncle raped niece in Gangolihat गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक गांव में ताऊ ने नाबालिग भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया. किसी को इसके बारे में बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी.

Etv Bharat
गंगोलीहाट में शर्मसार हुआ रिश्ता

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 10:08 PM IST

गंगोलीहाट: थाने के एक गांव में रिश्ते में ताऊ लगने वाले व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी से बलात्कार किया. किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे गंगोलीहाट चिकित्सक के पास ले गए. जांच में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई. परिजनों द्वारा पूछताछ में किशोरी ने गांव के 50 वर्षीय रिश्ते में ताऊ को इसका जिम्मेदार बताया. किशोरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ 376 व पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में थाना गंगोलीहाट पुलिस में मामला दर्ज करा लिया है.

थाना प्रभारी मंगल सिंह ने बताया किशोरी के परिजनो ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां जांच में गर्भवती होने की पुष्टि हुई. पूछताछ में युवती ने इसके लिए गांव के रिश्ते के ताऊ को जिम्मेदार बताया. किशोरी ने परिजनों को बताया मार्च 2023 में मवेशियों को चुगाते हुए ताऊ ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया. साथ ही किसी को इसकी सूचना देने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी ताऊ ने दी.

पढ़ें-जिस ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में दिया दर्द, उसी के 'टनलमैन' ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान, दुनियाभर में छाये डिक्स

इसके बाद भी आरोपी ताऊ ने कई बार किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. मामला खुलने के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details