पिथौरागढ़: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. क्षेत्रीय दल यूकेडी ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन कर फैसले को राज्य की जनभावना के खिलाफ करार दिया है. यूकेडी का कहना है कि सरकार पहले ये साफ करे कि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी आखिर है कहां ? गौरतलब है कि देहरादून अभी भी उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी है.
गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर यूकेडी ने पिथौरागढ़ में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यूकेडी ने सरकार पर राज्य की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाये जाने की मांग की.