उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण पर गरमाई राजनीति, UKD ने राज्य सरकार पर लगाया गुमराह करने का आरोप - पिथौरागढ़ यूकेडी

पिथौरागढ़ में यूकेडी ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यूकेडी ने सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

Pithoragarh Hindi News
पिथौरागढ़ यूकेडी न्यूज

By

Published : Jun 9, 2020, 8:57 PM IST

पिथौरागढ़: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. क्षेत्रीय दल यूकेडी ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन कर फैसले को राज्य की जनभावना के खिलाफ करार दिया है. यूकेडी का कहना है कि सरकार पहले ये साफ करे कि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी आखिर है कहां ? गौरतलब है कि देहरादून अभी भी उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी है.

गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर यूकेडी ने पिथौरागढ़ में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यूकेडी ने सरकार पर राज्य की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाये जाने की मांग की.

UKD ने राज्य सरकार पर लगाया गुमराह करने का आरोप.

पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना काल में नियमों की धज्जियां उड़ाने पर इतने लोगों पर हुई कार्रवाई

ऐरी ने कहा कि सरकार ने ग्रीष्मकालीन अधिसूचना जारी कर राज्य आंदोलनकारियों की भावना का अपमान किया है. ऐरी ने इसे राज्य की परिकल्पना पर कुठाराघात करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के बजाए अफसरशाही, विधायक, मंत्रियों के लिए ऐशगाह बनाना चाहती है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details