पिथौरागढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने पिथौरागढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
दिल्ली बार्डर में आंदोलनरत किसानों के सर्मथन में आज (शुक्रवार) यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसान प्रचंड ठंड के बावजूद अपने परिवारों के साथ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.