पिथौरागढ़:उत्तराखंड की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) ने ग्राम पंचायतों को क्वारंटाइन का जिम्मा देने का कड़ा विरोध किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी का कहना है कि सरकार के इस कदम से गांवों में तनाव तो बढ़ ही रहा है, साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी पैदा हो रहा है.
ऐरी के मुताबिक यूकेडी गांवों के बजाय जिला और तहसील मुख्यालय पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग करता है. क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के रहने-खाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है और न ही उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.