पिथौरागढ़: प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर बीते 15 दिनों से जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर क्षेत्रीय दल यूकेडी ने सरकार पर निशाना साधा है. यूकेडी ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने में सक्षम नहीं है, ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने से नाराज यूकेडी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
UKD का सरकार पर हमला, कहा- उत्तराखंड में लागू हो राष्ट्रपति शासन
यूकेडी ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने में सक्षम नहीं है, ऐसी स्थिति में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में लागू हुआ एस्मा, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
यूकेडी के नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि लंबे समय से कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप है. इसका खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. जिस कारण प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है. यूकेडी के नेताओं ने डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.