पिथौरागढ़/रामनगरः पिथौरागढ़ के एनएच 309A गंगोलीहाट-राईआगर- बेरीनाग मार्ग में नौतस घाटी के पास देर रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे गिर गया. जिसमें 35 वर्षीय संतोष सिंह निवासी बेरीनाग और 46 वर्षीय पूरन सिंह घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते बेरीनाग और गंगोलीहाट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाई से घायलों का रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया. घायलों को 108 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा गया है, जहां इलाज जारी है.
बताया जा रहा है जिस स्थान पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई, वो पालाग्रस्त क्षेत्र है. पूर्व में वहां कई दुर्घटना हो चुकी है. पिछले दिनों सिर्फ एनएच के द्वारा मात्र एक दिन ही पालाग्रस्त क्षेत्र में चूना डालकर इतिश्री कर दी थी. चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.
सवारियों से भरा टेंपो पलटा: उधर रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर यात्रियों को ले जा रहा टेंपो पर अज्ञात कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद टेंपो सड़क पर ही पलट गया और कार चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में टेंपो में सवार टेंपो चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है. एक शख्स की हालत ज्यादा गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः4 साल पहले SP को मिठाई के साथ दी थी 20 हजार की घूस, कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई 5-5 साल की सजा
दुर्घटना में घायल टेंपो चालक कांता प्रसाद ने बताया कि वह रामनगर से यात्रियों को लेकर पीरुमदारा की ओर जा रहे थे. चिल्किया के समीप पीछे से अज्ञात कार चालक ने टेंपो पर टक्कर मार दी जिससे टेंपो सड़क पर ही पलट गया. दुर्घटना में टेंपो चालक कांता प्रसाद, राजू जलाल, संतोषी रावत, नैतिक, बबली और अंजलि घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां राजू जलाल की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. दुर्घटना में घायल अन्य लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.