उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे दो वाहन सीज, 4 लोग गिरफ्तार

बेरीनाग पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने चौकोड़ी के पास से 2 वाहनों में 238 पेटी अंग्रेजी की अवैध शराब बरामद की है.

Pithoragarh
भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे दो वाहन सीज, 4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2020, 7:27 PM IST

पिथौरागढ़: बेरीनाग पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने चौकोड़ी के पास से 2 वाहनों में 238 पेटी अंग्रेजी की अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रंबधन एक्ट के साथ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में बेरीनाग पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने चौकौड़ी के पास 238 पेटी अंग्रेजी की शराब के साथ 2 वाहन सीज किए है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 2 आरोपी अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. जबकि, 2 अभियुक्त बेरीनाग के गणांई के रहने वाले है.

पढ़े-हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया

वहीं, पुलिस नें आरोपियों के विरुद्ध धारा- 60/72, आबकारी अधिनियम, 51 (B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 2/3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने गिरफ्तारी टीम को नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • गौरव सिंह निवासी, सूकड़ा बैंड, अल्मोड़ा.
  • दिनेश सिंह, विश्वनाभरोड़, अल्मोड़ा.
  • बलवीर सिंह, गणांई, बेरीनाग.
  • पूरन सिंह, गणांई, बेरीनाग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details