खटीमा: पांच दिनों तक टनकपुर में फंसे रहने के बाद अमेरिका मूल के बच्चे आज नेपाल रवाना हुए. ये बच्चे नेपाल के काठमांडू में अपने माता-पिता के पास जाएंगे. ये दोनों बच्चे टनकपुर के एक गेस्ट हाउस में रह रहे थे. उनके नेपाल जाने की व्यवस्थाएं एसडीएम हिमांशु फल्टिया ने की. जिसके बाद आज उन्होंने इन बच्चों को नेपाल रवाना किया.
बता दें पांच दिन पहले रविवार को भारत के बनबसा शहर से नेपाल के महेंद्रनगर शहर की ओर जाने वाली रोड पर पड़ने वाले इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर अमेरिकी मूल के भाई बहन कोलार्डो रिवर रोज व अल्ट्रा वायलेट रोज को रोक लिया गया था. वह मसूरी स्थित इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इन बच्चों के माता पिता काठमांडू में रहते हैं. दस्तावेज पूरे न होने के चलते इन दोनों बच्चों को चेक पोस्ट पर रोक लिया गया था.
पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी