पिथौरागढ़:सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो करोड़ से अधिक रुपये हड़पने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी कुमाऊं क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को AIIMS ऋषिकेश में फार्मासिस्ट और जेएनएम की नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक से छह से आठ लाख रुपये ठगते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खातों को सीज कर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठग पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के फर्जी दस्तावेजों की मदद से बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाते थे. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. अब तक आरोपियों ने फार्मासिस्ट की नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प चुके हैं.