बेरीनाग:थल-डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त (Accident on Thal Didihat motorway road) होकर खाई में जा गिरी है. इस घटना में एसएसबी के 2 जवानों की मौत (Two SSB jawans Died in car accident) हो गई. डीडीहाट पुलिस एवं एसएसबी ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि थल-डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या UK07DT-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी. जिसमें 11 बटालियन SSB डीडीहाट में तैनात ASI मनोज कुमार पंत निवासी भट्टीगांव, बेरीनाग और हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर, देहरादून सवार थे. जिनकी मौत हो गई है.