बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर पुरानाथल मार्ग पर मुनकट्रा के पास वैन और बाइक की टक्कर हो गई है. हादसे में रजिस्ट्रार और कानूनगो घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, गंगोलीहाट में तैनात रजिस्ट्रार संतोष सिंह बोरा बाइक से गढतिर से गंगोलीहाट की तरफ जा रहे थे. तभी मारुती वैन संख्या UK 05 TA 2452 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार संतोष सिंह और देवेंद्र सिंह सड़क पर आ गिरे. जिसकी वजह से दोनों गभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, वैन चालक ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया.