उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

बेरीनाग थल मोटरमार्ग पर हजेती के पास एक कार खाई में गिर गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,

बेरीनाग में गहरी खाई में गिरी कार,
बेरीनाग में गहरी खाई में गिरी कार,

By

Published : Nov 20, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 7:22 PM IST

बेरीनाग: पर्वतीय अंचलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बेरीनाग थल मोटरमार्ग पर हजेती के पास एक कार खाई में गिर गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर में भर्ती किया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

गहरी खाई में कार गिरने से दो घायल.

एसआई सोमेन्द्र ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले गए और वहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घायलों के नाम विवेक भट्ट निवासी गुनशेरागांव, जाजरदेवल पिथौरागढ़, संजय खनका, निवासी सिरोली गांव थाना थल है.

पढ़ें-पूर्ति निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित

गौर हो कि बीते दिन गंगोलीहाट के खिरमांडे में एक कार खाई में गिर गई थी, जिसमें एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Last Updated : Nov 20, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details