पिथौरागढ़: कनालीछीना से गोवर्सा जा रही एक कार शुक्रवार देर रात असंतुलित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि कार कनालीछीना से शाम को गोवर्सा के लिए निकली. चालक का वाहन से नियंत्रण खो जाने की वजह से हिसालू खोला के पास गहरी खाई में जा गिरी. चौकी गांव निवासी रघुवर दत्त (60 वर्ष) और पंकज जोशी (41 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.