उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, शहर में बनाए दो कंटेनमेंट जोन

पिथौरागढ़ में नए कोरोना के केस मिलने के बाद दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है.

pithoragarh news
पिथौरागढ़ शहर

By

Published : Sep 24, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 12:01 AM IST

पिथौरागढ़:प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर में दो कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं. पूल्ड आवास और सिनेमा लाइन में कोरोना के ज्यादा मामले मिलने पर ये इलाके प्रतिबंधित किए गए हैं. साथ ही कई सरकारी विभागों को भी बंद किया गया है. वहीं, कंटेनमेंट जोन में लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है.

शहर में बनाए दो कंटेनमेट जोन.

ये भी पढ़ेंःCORONA: उत्तराखंड में मिले 684 पॉजिटिव मरीज, अब तक 542 की मौत

जिला मुख्यालय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दो कंटेनमेंट जोन बनाये हैं. पूल्ड आवास और सिनेमालाइन इलाके को स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबंधित कर दिया है. इस इलाकों में रहने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. सभी की कोरोना रिपोर्ट आने तक ये इलाके पूरी तरह सील रहेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोरोना से लड़ाई में सहयोग देने की अपील की है. बता दें कि अभी तक जिले में कुल 970 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 649 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 317 एक्टिव केस हैं, जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details