उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन में लिप्त दो वाहन सीज, चालक फरार - illegal mining berinag

पुलिस द्वारा शहर में लगातार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में देर रात राजस्व टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर रूईनाथल से बेरीनाग और आ रहे दो मैक्स पिकअप वाहनों को अवैध खनन सामाग्री के साथ पकड़ा है. पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गए.

illegal mining
अवैध खनन

By

Published : Oct 30, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:57 PM IST

बेरीनाग:शहर में पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मैक्स पिकअप वाहनों को अवैध खनन सामाग्री के साथ पकड़ा है. पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गए.

अवैध खनन में लिप्त दो वाहन सीज.

बता दें कि, पुलिस द्वारा शहर में लगातार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में देर रात राजस्व टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर रूईनाथल से बेरीनाग और आ रहे दो मैक्स पिकअप को अवैध खनन सामाग्री के साथ पकड़ा है. पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए. दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है. प्रशासन के द्वारा रामगंगा नदी तट पर अवैध खनन कर रखी 12 गाड़ी बजरी भी नष्ट किया गया है.

पढ़ें:रामनगर: BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details