उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोल्डर गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत - CHC गंगोलीहाट

बोल्डर गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत
बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 20, 2021, 7:14 AM IST

बेरीनाग: गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुगड़ी राजस्व पुलिस क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई. दरअसल, निर्माणाधीन सड़क मार्ग में पुलिया निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर पास में एक टीन शेड लगाकर रह रहे थे. क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण पहाड़ी से एक बोल्डर टीन शेड के पास गिरने के कारण एक मजदूर दफेदार सिंह (65) पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह, निवासी ग्राम अखा बुरी तरह से घायल हो गया. दफेदार सिंह के सिर पर पास में पड़े लोहे के एंगल टकराने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं.

मजदूर को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उपचार हेतु CHC गंगोलीहाट ले जाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया.

पढ़ें-...यहां जान जोखिम में डाल बच्चे उफनती गंगा में खोज रहे लकड़ियां

एक और अन्य की मौत
एक अन्य घटना देर रात्रि टनकपुर मार्ग अवरुद्ध होने के कारण घाट चौकी लोहाघाट क्षेत्र जिला चंपावत के समीप घटित हुई. जब एक कैंटर के ऊपर बोल्डर गिरने से वाहन में सवार वाहन स्वामी मोहम्मद खलील पुत्र स्वर्गीय अब्दुल वहीद, निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद पीलीभीत के सिर में गंभीर चोट लग गई.

गंभीर चोट लगने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गंगोलीहाट जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट से सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details