बेरीनाग: गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुगड़ी राजस्व पुलिस क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई. दरअसल, निर्माणाधीन सड़क मार्ग में पुलिया निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर पास में एक टीन शेड लगाकर रह रहे थे. क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण पहाड़ी से एक बोल्डर टीन शेड के पास गिरने के कारण एक मजदूर दफेदार सिंह (65) पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह, निवासी ग्राम अखा बुरी तरह से घायल हो गया. दफेदार सिंह के सिर पर पास में पड़े लोहे के एंगल टकराने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं.
मजदूर को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उपचार हेतु CHC गंगोलीहाट ले जाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया.