उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो की मौत - बागेश्वर सड़क हादसा

बागेश्वर के सामा में पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चालक और क्लीनर दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

bageshwar
खाई में गिरी पिकअप

By

Published : Jan 7, 2021, 6:53 PM IST

बागेश्वर: पिथौरागढ़ जिले के शामा में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में गाड़ी के चालक और क्लीनर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना सामा से लगभग तीन किलोमीटर दूर भूमरा धार पर हुआ.

पढ़ें-अनियमितताओं को लेकर फिर खबरों में आया डोबरा चांठी पुल, जानें क्या है मामला

हादसे में पिकअप वाहन संख्या यूके 05 सीए 1311 रोड से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. गाड़ी में चालक खड़क सिंह मेहता उम्र 24 वर्षए पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह व परिचालक मनोज सिंह रावत पुत्र महिमन सिंह रावत उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ सवार थे. वहीं, दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

जिसके बाद फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस व ग्राम वासियों की मदद से शव निकाल कर सड़क तक पहुंचाएं गए. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details