उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में गहरी खाई में गिरी कार, शिक्षक सहित दो की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कार खाई में गिरी उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक तूफान और तेज हवा चल रही थी. हादसे में कार सवार 40 वर्षीय शिक्षक धीरज बनकोटी और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

कार हादसा

By

Published : May 16, 2019, 9:10 PM IST

पिथौरागढ़:बेरीनाग स्थित गणाई-बनकोट मोटर मार्ग में ग्वाड़ी के पास एक कार के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते की विधायक मीना गंगोला भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कार खाई में गिरी उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक तूफान और तेज हवा चल रही थी. हादसे में कार सवार 40 वर्षीय शिक्षक धीरज बनकोटी और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक शिक्षक धीरज बनकोटी बागेश्वर जिले के राजकीय जूनियर हाई स्कूल में तैनात थे और अवकाश के बाद घर को आ रहे थे.

पढ़ें-सत्ता गंवाने से जुड़ा ये मिथक, इंदिरा से लेकर योगी बने निशाना, जानें- बदरीनाथ का नोएडा कनेक्शन

मृतक शिक्षक का भाई बृजेश बनकोटी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और वर्तमान में मजदूर संगठन का संगठन मंत्री है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. विधायक ने दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम बेरीनाग सीएचसी में करने के आदेश दिये हैं.

खस्ताहाल है गणाई-बनकोट मोटर मार्ग
गणाई से बनकोट जाने वाला मोटर मार्ग पिछले काफी समय से खस्ताहाल स्थिति में है. गणाई से बनकोट की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है. लेकिन सड़क खस्ताहाल होने के कारण इस दूरी का पार करने में एक घंटे का समय लगाता है. क्षेत्र के लोग कई बार सड़क को ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details