पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना मंदिर के पास कैंटर पर चट्टान से मलबा आने के कारण दो लोग दब गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं. वहीं इन दिनों घाट-पिथौरागढ़ एन एच में इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. पहाड़ियों की कटिंग के चलते एनएच पर चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है.
पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा एक कैंटर गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कैंटर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कैंटर पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा था. बीते शाम 5 बजकर 30 मिनट के करीब गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आने से कैंटर दब गया.