उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईवे पर पहाड़ी से कैंटर पर गिरा मलबा, चालक-क्लीनर की मौके पर मौत - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

इन दिनों घाट-पिथौरागढ़ एन एच में इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. पहाड़ियों की कटिंग के चलते एनएच पर चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है.

Pithoragarh
मलबे में दबकर दो व्यक्तियों की मौत

By

Published : Oct 27, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:49 AM IST

पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना मंदिर के पास कैंटर पर चट्टान से मलबा आने के कारण दो लोग दब गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं. वहीं इन दिनों घाट-पिथौरागढ़ एन एच में इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. पहाड़ियों की कटिंग के चलते एनएच पर चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है.

पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा एक कैंटर गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कैंटर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कैंटर पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा था. बीते शाम 5 बजकर 30 मिनट के करीब गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आने से कैंटर दब गया.

ये भी पढ़ें: प्रीतम सिंह ने की PM मोदी पर मुकदमे की मांग, जानिए क्या है मामला

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चालक नवीन कुमार (25) पुत्र बेनी राम और क्लीनर सूरज कुमार(20) पुत्र जगदीश राम, निवासी सिनयारी, सूखीढांग के शव मलबे से निकाल लिए गये हैं. घटना के बाद से ऑलवेदर सड़क निर्माण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कार्यदायी संस्था द्वारा गुरना के पास पहाड़ की कटिंग की गई है. जिससे लगतार हादसे का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details