पिथौरागढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को जिला मुख्यालय बंद कर दिया गया है. शनिवार को पिथौरागढ़ शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे.
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी बैंक, अस्पताल जैसी जरूरी सेवाओं को सुचारू रखा गया. वाहनों के आवागमन में भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. प्रशासन के अनुसार जनवरी महीने में हर शनिवार और रविवार को शहर में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.