उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के चलते दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन - weekly lockdown in Pithoragarh news

पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यालय में दो दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ ही तय हुआ है कि जनवरी के महीने हर शनिवार और रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किए जाएंगे.

weekly lockdown in Pithoragarh
साप्ताहिक लॉकडाउन.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:57 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को जिला मुख्यालय बंद कर दिया गया है. शनिवार को पिथौरागढ़ शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे.

कोरोना संक्रमण के चलते दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी बैंक, अस्पताल जैसी जरूरी सेवाओं को सुचारू रखा गया. वाहनों के आवागमन में भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. प्रशासन के अनुसार जनवरी महीने में हर शनिवार और रविवार को शहर में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः शनिवार को मिले 263 नए संक्रमित, 7 मरीजों की मौत

जिलाधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि व्यापार संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में तय हुआ है कि जनवरी माह में शनिवार और रविवार को दो दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी. अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन और भी बढ़ाया जा सकता है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details