बेरीनाग:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और बीएड विभााग की ओर से महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया है. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला और नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत मौजूद रहे. उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आगे आने का मौका मिलता है, और छात्र छात्राओं को खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. इसके लिए विद्यालय की ओर से उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी.