पिथौरागढ़: रामलीला मैदान में दो दिनों के लिए पुस्तक और साहित्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में विभिन्न प्रकाशकों की किताबों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद बच्चों का लेखकों के साथ संवाद भी करवाया गया.
साथ ही रचनात्मक गतिविधियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. यह पुस्तक और साहित्य मेला शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से लगाया गया है. इस पुस्तक मेले में विभिन्न लेखकों की पुस्तकों को शामिल किया गया है, जिन्हें खरीदने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.