उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में दो पक्षियों की मौत, सतर्क हुआ वन महकमा - two birds died in berinag

बेरीनाग में सिंटोई प्रजाति की दो पक्षियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है.

two birds found died
two birds found died

By

Published : Jan 13, 2021, 9:24 PM IST

बेरीनागः नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वार्ड में सिंटोई प्रजाति की दो पक्षियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पक्षियां पेड़ पर बैठी थी, अचानक जमीन पर गिरी और फड़फड़ाने लगी. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. मामले में वन विभाग अलर्ट हो गया है.

पक्षियों की अचानक मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग और वन सरपंच कैलाश चन्याल मौके पर पहुंचे. वन रक्षक पुष्कर लाल और वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत पक्षियों को अपने कब्जे में लिया. पक्षियों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सैंपल जांच की बात कही है.

पढ़ेंः उत्तराखंड पहुंची 'कोविशील्ड' वैक्सीन, 94 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टयता इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. फिर भी इसकी जांच की जायेगी. प्रदेश में बर्ड फ्लू मामलों को देखते हुए क्षेत्र में पक्षियों की मौत के बाद लोग सकते में हैं. जिले में पक्षियों की मरने की ये पहली घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details