उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1.25 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी सप्लाई होनी थी नशे की खेप - charas

पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने 1.25 किलो चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी जो उत्तरप्रदेश में सप्लाई होनी थी.

two arrested
चरस आरोपी युवक

By

Published : Dec 8, 2019, 7:15 PM IST

पिथौरागढ़:पुलिस और एसओजी की टीम ने 1.25 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी नेपाल से चरस लाकर यूपी में बेचने की फिराक में थे. वहीं, पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ऑल्टो कार दो तस्करों के पास से नशे की खेप बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

1.25 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

रविवार को पुलिस को जिले में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आठ गांव शिलिंग रोड पर चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार सवार दो युवकों के पास से 1.25 किलो चरस बरामद की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चरस तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:शहीद मेला महोत्सव में नदारद रहा प्रशासन, लोगों में आक्रोश

पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने बताया कि दोनों आरोपियों में एक नेपाल से सटे पीपली, जबकि दूसरा यूपी के बरेली का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो चरस नेपाल से लाकर यूपी में बेचने जा रहे थे. वहीं, तस्करी में इस्तेमाल ऑल्टो कार को सीजकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details