पिथौरागढ़:गंगोलीहाट विकासखंड के टुंडा चौड़ा के ग्रामीणों के भगीरथ प्रयासों के चलते सड़क का सपना पूरा हो गया है. यहां लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों ने ग्राम प्रधान मनीषा देवी की पहल पर श्रमदान के जरिए सड़क बना डाली. हालांकि, जिला प्रशासन ने हरकत में आकर गांव तक सड़क पहुंचाने में मदद की. वहीं, खुद के प्रयासों से गांव तक सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. जबकि, ग्रामीण पहली बार गाड़ी पर सवार होकर गांव पहुंचे.
आजादी के सात दशक बाद टुंडाचौड़ा गांव सड़क सुविधा से जुड़ गया है. ग्राम प्रधान मनीषा देवी और उनके पति गोविंद सिंह की पहल पर श्रमदान के जरिये ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर सड़क की कटिंग का काम शुरू किया. इस मुहिम में आस-पास के गांवों के लोगों ने भी सड़क निर्माण में पूरा सहयोग दिया. ग्रामीणों की पहल के बाद जिला प्रशासन नींद से जागा और गांव तक सड़क बनाने में मदद की.