उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: टुंडा चौड़ा गांव तक पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रोड

आजादी के सात दशक बाद गंगोलीहाट का टुंडाचौड़ा गांव सड़क सुविधा से जुड़ गया है. ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये सड़क का निर्माण किया है.

tunda chaura village
टुंडा चौड़ा गांव

By

Published : Jul 14, 2020, 10:28 PM IST

पिथौरागढ़:गंगोलीहाट विकासखंड के टुंडा चौड़ा के ग्रामीणों के भगीरथ प्रयासों के चलते सड़क का सपना पूरा हो गया है. यहां लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों ने ग्राम प्रधान मनीषा देवी की पहल पर श्रमदान के जरिए सड़क बना डाली. हालांकि, जिला प्रशासन ने हरकत में आकर गांव तक सड़क पहुंचाने में मदद की. वहीं, खुद के प्रयासों से गांव तक सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. जबकि, ग्रामीण पहली बार गाड़ी पर सवार होकर गांव पहुंचे.

आजादी के सात दशक बाद टुंडाचौड़ा गांव सड़क सुविधा से जुड़ गया है. ग्राम प्रधान मनीषा देवी और उनके पति गोविंद सिंह की पहल पर श्रमदान के जरिये ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर सड़क की कटिंग का काम शुरू किया. इस मुहिम में आस-पास के गांवों के लोगों ने भी सड़क निर्माण में पूरा सहयोग दिया. ग्रामीणों की पहल के बाद जिला प्रशासन नींद से जागा और गांव तक सड़क बनाने में मदद की.

टुंडा चौड़ा गांव तक पहुंची सड़क.

ये भी पढ़ेंःअपनी 'कारस्तानी' पर हरदा की माफी, कहा- सत्तासीन होने पर बदलूंगा गंगा स्कैप चैनल का निर्णय

वहीं, सड़क बनने के बाद पहली बार वाहन सवारियां लेकर गांव में पहुंचे. जिसे देखकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीषा बिष्ट ने कहा कि गांव को जोड़ने का जो सपना उन्होंने देखा था वो आज पूरा हो गया है. साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण में योगदान देने वाले ग्रामीणों और जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है. जबकि, यह सड़क आसपास के आधा दर्जन गांवों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details