उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 28, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:45 PM IST

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा ट्यूलिप गार्डन

मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने जिला प्रशासन के साथ इस क्षेत्र का दौरा किया.

Tulip gardan
ट्यूलिप गार्डन

पिथौरागढ़: मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने जिला प्रशासन के साथ मोस्टमानू क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर विधायक ने संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन बनने से यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

पर्यटन हब बनाने की कवायद तेज.

मुख्यमंत्री की घोषणा पर 13 डेस्टिनेशन पर्यटन योजना के तहत मोस्टमानू में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. दोनों योजनाओं के अतंर्गत प्रथम चरण में मोस्टमानू मंदिर के निकट पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग ने क्षेत्र में ईको पार्क, कैफेटेरिया और व्यू प्वाइंट सहित विभिन्न कार्यों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. साथ ही उद्यान विभाग ट्यूलिप के पौधों को रोपने की तैयारी में जुटा है. जिसके लिए ट्यूलिप की नर्सरी तैयार कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग: प्रधान संगठन का चुनाव संपन्न, क्षेत्रीय समस्याओं का होगा समाधान

वहीं, विधायक चंद्रा पंत ने बताया कि पर्यटकों को ध्यान में रखकर क्षेत्र को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी के चलते क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं. ताकि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details