पिथौरागढ़: मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने जिला प्रशासन के साथ मोस्टमानू क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर विधायक ने संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन बनने से यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
मुख्यमंत्री की घोषणा पर 13 डेस्टिनेशन पर्यटन योजना के तहत मोस्टमानू में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. दोनों योजनाओं के अतंर्गत प्रथम चरण में मोस्टमानू मंदिर के निकट पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग ने क्षेत्र में ईको पार्क, कैफेटेरिया और व्यू प्वाइंट सहित विभिन्न कार्यों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. साथ ही उद्यान विभाग ट्यूलिप के पौधों को रोपने की तैयारी में जुटा है. जिसके लिए ट्यूलिप की नर्सरी तैयार कर दी गई है.