पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के दौर में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्रू नेट मशीन की मदद से कोरोना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी भी पॉजिटिव केस को कन्फर्म करने के लिए सैंपल को हायर लैब भेजना ही होगा. मगर नेगेटिव केस को यहीं डिटेक्ट किया जा सकेगा. ट्रू नेट मशीन एक घंटे में 2 सैंपल की ही जांच कर सकेगी. जिले में ट्रू नेट मशीन लगने के बाद अब उम्मीद है कि जांच में तेजी आएगी और लोगों को समय रहते इलाज मिल सकेगा.
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना की जांच शुरू हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच के लिए निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय में ट्रू नेट मशीन लगाई है. इस मशीन के जरिए कोरोना की जांच दो चरणों में होगी. पहले चरण में कोरोना के ई-जीन को डिटेक्ट किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में आरडीआरपी जीन डिटेक्ट होगा.