पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मौजूद कर्मियों को ईवीएम के बारे में भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान केन्द्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे.
उपचुनाव को लेकर सोमवार को मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा पिथौरागढ़ के 145 मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे. निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की देखरेख में ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा किया गया.