उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: 145 मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

उपचुनाव को लेकर सोमवार को मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा पिथौरागढ़ के 145 मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Nov 11, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 5:55 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मौजूद कर्मियों को ईवीएम के बारे में भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान केन्द्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे.

उपचुनाव को लेकर सोमवार को मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा पिथौरागढ़ के 145 मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे. निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की देखरेख में ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा किया गया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः IIP के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, रसोई के तेल से दौड़ेंगी गाड़ियां

इस दौरान उपस्थित मतदान अधिकारियों को व्यवहारिक ट्रेनिंग और मौखिक प्रशिक्षण दिया गया. ताकि मतदान के दौरान वे सही प्रकार से अपने कार्य को संपादित कर सकें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 और 19 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details