पिथौरागढ़:व्यापार संघ गंगोलीहाट ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 35% सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए यूनियन बैंक के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे व्यापार संघ का आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक स्थानीय एजेंट की मदद से लोगों को लोन देने के नाम पर 35% घूस ले रहे हैं. जिस पर व्यापारियों ने मामले की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि पिथौरागढ़ में गुरूवार को व्यापार संघ ने यूनियन बैंक पर 35% सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए, गंगोलीहाट में यूनियन बैंक के आगे प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक स्थानीय एजेंट की मिलीभगत से व्यापारियों व बेरोजगारों को दिए जाने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन व अन्य ऋणों में 35 प्रतिशत सुविधा शुल्क ले रहा है. ऐसे में कई व्यापारी और बेरोजगार युवा इनके झांसे में फंस चुके हैं. जिस पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.