बेरीनाग:पिथौरागढ़ के बेरीनाग में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सभी व्यापारियों से व्यवसायिक दुकानों का लाइसेंस बनवाने की अपील की गई. इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों का लाइसेंस बनवाया शुरू कर दिया.
संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ सौरभ गहवार ने व्यापारियों को नगर पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्र में लाइसेंस बनवाना अनिवार्य कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बिना लाइसेंस के दुकान खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ आपदा अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नगर पंचायत और जिला पंचायत में दुकानों का पंजीकरण किया जाना शुरू हो गया.