उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दुकान खोलने के लाइसेंस से सरकार ने कमाए 8 लाख

लाॅकडाउन के बीच सरकार ने नियमों के तहत नगर पंचायत और जिला पंचायत में पंजीकृत दुकानें खोलने का आदेश दिया था. संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार ने नगर पंचायत बेरीनाग और नगर पंचायत गंगोलीहाट में स्थित सभी व्यापारियों से व्यावसायिक लाइसेंस बनवाने की अपील की. व्यापारियों की लाइसेंस फीस से सरकार को करीब 8 लाख का राजस्व मिला.

etv bharat
लांकनडाउन के बीच व्यापारियों ने दुकाने खोलने के लिए बनवाया लाइसेंस

By

Published : May 1, 2020, 12:06 PM IST

Updated : May 1, 2020, 1:36 PM IST

बेरीनाग:पिथौरागढ़ के बेरीनाग में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सभी व्यापारियों से व्यवसायिक दुकानों का लाइसेंस बनवाने की अपील की गई. इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों का लाइसेंस बनवाया शुरू कर दिया.

संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ सौरभ गहवार ने व्यापारियों को नगर पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्र में लाइसेंस बनवाना अनिवार्य कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बिना लाइसेंस के दुकान खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ आपदा अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नगर पंचायत और जिला पंचायत में दुकानों का पंजीकरण किया जाना शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें:फ्री वाले बीज बेचने का आरोप, पशु चिकित्सालय की हुई चेकिंग

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण सक्सेना ने बताया कि बेरीनाग नगर क्षेत्र में 478 व्यापारियों का पंजीकरण किया गया है. इस पर बेरीनाग नगर पंचायत बेरीनाग में तीन दिन नगर पंचायत बेरीनाग में चार दिन के अंदर 5 लाख,43 हजार,800 की धनराशि जमा हुई. गंगोलीहाट नगर पंचायत में 1 लाख 80 हजार की धनराशि जमा हुई है.

Last Updated : May 1, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details