बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में व्यापारियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया था. इसके विरोध में आज शुक्रवार को व्यापारियों ने बाजार बंद किया और शहीद चौक पर एकत्र होकर नगर पंचायत के ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारियों से वार्ता करने के लिए विधायक फकीर राम टम्टा और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला भी पहुंचे. दोनों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारियों ईओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक ईओ को नहीं हटाया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
दरअसल, पूरा मामला ये है कि बेरीनाग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया अपनी टीम के साथ गुरुवार शाम को बाजार में पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है. तभी अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया ने कई व्यापारियों का पॉलीथिन को लेकर चालान किया, जिस पर व्यापारियों ने ऐतराज जताया. व्यापारियों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया ने चालान करने के दौर व्यापारियों से अभ्रदता की.
पढ़ें-हरिद्वार में प्रसूता ने सड़क पर दिया नवजात को जन्म, 1 घंटे तक एंबुलेंस के लिए तड़पती रही महिला