उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग व्यापार संघ की अच्छी पहल, 200 मजदूरों को कराया भोजन - trade union berinag

लॉकडाउन के दौरान बेरीनाग व्यापार संघ लगातार मजदूर और असहाय लोगों को भोजन करवा रहा है. यह अभियान 15 दिन तक चलेगा.

berinag news
भोजन

By

Published : Apr 1, 2020, 5:32 PM IST

बेरीनाग :लॉकडाउन के दौरान बाजार क्षेत्र में रह रहे मजदूर और निर्धन असहाय लोगों को भोजन करवाया जा रहा हैं. इसके लिए व्यापार संघ बेरीनाग के पदाधिकारियों ने पहल शुरु की है.

व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने बताया कि प्रतिदिन बाजार क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों और निर्धन लोगों को भोजन कराया जा रहा है. साथ ही उनके घरों तक भोजन भेजा जा रहा है. पहले दिन 200 से अधिक मजदूरों को भोजन कराया गया है. यह अभियान 15 दिनों तक लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:CS उत्पल कुमार सिंह की केंद्रीय कैबिनेट सचिव से बात, वर्तमान हालात पर चर्चा

व्यापार संघ ने बाजार क्षेत्र के लोगों से भी मुसीबत की घड़ी में सभी से सहयोग करने की अपील की है. व्यापार संघ द्वारा चलाई जा रही इस पहल का विभिन्न संगठनों ने स्वागत भी किया है.

इस मौके पर व्यापार संघ महासचिव हरीश बाफिला, उपाध्यक्ष कमल खाती, भूपेंद्र मरहा, हेम उप्रेती, डीएल शाह, भूपी पंत, दानू मेहरा, मनोज पंत, कुंदन धानिक सहित आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details