उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की नई पहल, बेरीनाग में पर्यटकों को रिझाएंगी रोडवेज बसें - पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेरीनाग में सरकार की पहल

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में सरकार ने पर्यटकों को रिझाने के लिए सराहनीय पहल की है. उत्तराखंड रोडवेज की बसों पर बेरीनाग के सुंदर दृष्य स्टीकर के तौर पर लगाए गए हैं. ताकि दूर-दूर तक लोगों को बेरीनाग की सुंदरता का पता लग सके.

बेरीनाग में पर्यटकों को रिझाएंगी रोडवेज बसें

By

Published : Nov 21, 2019, 1:07 PM IST

बेरीनाग:प्रदेश की खूबसूरत जगहों में से एक बेरीनाग की विहंगम पहाड़ियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग की पहल की सराहना हो रही है. दरअसल, बेरीनाग की बसों पर पहाड़ियों के स्टीकर लगाए गए हैं. जो बेहद आकर्षक हैं. इससे आम से लेकर खास सभी से पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जगी है.


बेरीनाग नगर की खूबसूरती और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक पहल की है. जिसमें पिछले दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम नई बसों के दोनों ओर बेरीनाग के विहंगम दृश्य स्टीकर के रूप में लगाए गए हैं. पर्यटन विभाग की इस पहल की बेरीनाग क्षेत्रवासी और विभिन्न संगठन के लोग सराहना कर रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत का कहना है कि पर्यटन विभाग द्वारा बेरीनाग नगर के दृश्यों को बसों पर लगाए जाने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके माध्यम से अन्य स्थानों में रहने वाले लोग भी बेरीनाग की खूबसूरती को जान पाएंगे.

पढ़ेंः गदरपुर में 'जात्रा गान' की धूम, बंगाली संस्कृति को बचाने की पहल

इन दिनों बेरीनाग में मौसम साफ होने के साथ दिन में चटक धूप होने से हिमालय की पूरी श्रृंखला साफ दिखाई दे रही है. पर्यटक नगरी चैकोड़ी पर्यटकों से गुलजार है. हर कोई पर्यटक यहां पहुंचकर हिमालय की पर्वत श्रृंखला को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करना नहीं भूलता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details