उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां आपको गर्मियों में होगा सर्दी का अहसास, चले आइए 'मिनी कश्मीर' - Summer

मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जनपद के कई हिल स्टेशनों में आप मई में भी जनवरी की ठंड का एहसास कर सकते हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्र होने से यहां के कई हिल स्टेशन में बर्फ से लकदक रहते हैं. जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है.

पर्यटकों से गुलजार हुए पर्वतीय क्षेत्रों के हिल स्टेशन.

By

Published : May 2, 2019, 9:10 AM IST

Updated : May 2, 2019, 9:19 AM IST

पिथौरागढ़: इन दिनों पूरे देश में गर्मी की तपिश बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मैदानी क्षेत्रों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए सैलानी देवभूमि के पर्वतीय हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं.

पर्यटकों से गुलजार हुए पर्वतीय क्षेत्रों के हिल स्टेशन.

गौर हो कि मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जनपद के कई हिल स्टेशनों में आप मई में भी जनवरी की ठंड का एहसास कर सकते हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्र होने से यहां के कई हिल स्टेशन में बर्फ से लकदक रहते हैं. मैदानी इलाकों में गर्मी और लू से बचने के लिए लोग अपने घरों से जरूरी कामों के लिए बाहर निकल रहे हैं. साथ ही सूरज की तपिश के साथ मैदानी क्षेत्रों में लगातार तापमान बढ़ रहा है. वहीं, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन सीजन पीक पर है.

सैलानी गर्मी की छुट्टियों को बिताने हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ का बाजार इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. जनपद के कई हिल स्टेशनों में भी पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. आलम ये है कि पिथौरागढ़ समेत हिमनगरी मुनस्यारी, चौकोड़ी, बेरीनाग, पाताल भुवनेश्वर और गंगोलीहाट जैसे पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से खचाखच भरे हुए हैं.

Last Updated : May 2, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details