बेरीनाग: कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में तेजी देखा जा रही है. उत्तराखंड का पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. बेरीनाग का पर्यटन स्थल चौकोड़ी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है.
कोरोना के कारण पिछले एक साल से चौकोड़ी सुनसान पड़ा हुआ था. पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को कोविड सेंटर बनाया गया था, लेकिन दो सप्ताह पहले ही पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इसके बाद यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. बंगाल के साथ मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और राजस्थान के सैलानी बड़ी संख्या में चौकोड़ी पहुंचे रहे हैं और यहां की वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं.