पिथौरागढ़: मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद प्राकृतिक झरने कुदरत की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. पिथौरागढ़ मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित भुरमुनि का वाटरफॉल जिले के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है. चारों ओर घने जंगल से घिरे इस वाटरफॉल की खूबसूरती को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. इस झरने में तैराकी का आनंद लेने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग खिंचे चले आ रहे हैं.
भुरमुनि वाटरफॉल की हाल में हुई खोज:भुरमुनि का वाटरफॉल यूं तो सदियों से मौजूद है. मगर हाल ही में स्थानीय युवाओं ने इस झरने को खोज निकाला है. झरने की तलाश करने के बाद स्थानीय युवाओं ने यहां तक पहुंचने के लिए रास्ता भी तैयार किया है. जिसके बाद लोग प्रकृति के इस अनमोल खजाने का दीदार कर पा रहे हैं.
झरने तक पहुंचना नहीं है आसान:भुरमुनि वाटरफॉल में स्विमिंग का आनंद लेने के लिए लोग भारी संख्या में यहां आ रहे हैं. मगर यहां तक पहुंचना आसान नहीं हैं. यहां पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर कच्चे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है. यहीं नहीं 2 किलोमीटर का पैदल रास्ता भी खतरों से भरा हुआ है. बावजूद इसके यहां पहुंचने के बाद झरने का नजारा देखते ही बनता है.