उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: पर्यटक आवास गृह बना 'आदर्श' क्वारंटाइन सेंटर, मिल रही बेहतर सुविधाएं

बेरीनाग के पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां क्वारंटाइन किए गये लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जाता है.

Berinag Latest News
बेरीनाग क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Aug 24, 2020, 12:33 PM IST

बेरीनाग:कोरोना काल में प्रशासन की ओर से बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों पर सवाल उठते रहे. वहीं बेरीनाग का पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी लोगों के लिए मनोरंजन और जागरूकता का केंद्र बनकर उभरा. यहां के स्टाफ की सराहना जिलाधिकारी ने भी की है.

पर्यटक आवास गृह बना 'आदर्श' क्वारंटाइन सेंटर.

पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि अभी तक यहां 500 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यहां क्वारंटाइन किए गए लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखा जाता है. साथ ही उनके पढ़ने के लिए किताबें और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है.

पढ़ें- अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति

दीपक पंत ने बताया कि लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को सोशल-डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की अनिवार्यता और कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पर्यटक आवास गृह का स्टाफ लोगों की सेवा के लिए दिन रात मौजूद रहता है. जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी पर्यटक आवास गृह के स्टाफ की कई बार सराहना भी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details