पिथौरागढ़/जसपुर/रुद्रपुरः चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, कई लोग इससे संक्रमित हैं. उत्तराखंड में भी तीन केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरती जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई जगहों पर सरकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. उधर, यूपी से सटे सीमाओं पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
पिथौरागढ़प्रशासन कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट शुरू कर दिया है. जनरल-ओबीसी कर्मचारी लंबे समय से सामूहिक धरने-प्रदर्शन पर थे. जिस कारण उनमें संक्रमण की आशंका बनी हुई है.
कोरोना को लेकर बरती जा रही विशेष एहतियात. वहीं, सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय, शिक्षा विभाग, विकास भवन में कर्मचारियों की जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ विभाग ने कर्मचारियों को मास्क वितरित किए. एतिहातन कलक्ट्रेट और विकास भवन में तीन स्थानों पर हाथ धुलाई सेंटर बनाए गए हैं.
जांच कर रहे डॉ. प्रशांत धानिक ने बताया कि कर्मचारियों में सामान्य बुखार, खांसी, जुकाम के लक्षण मिले हैं. कर्मियों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने को कहा गया है. वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना के चलते पंचकोसी वारुणी यात्रा पर लगी रोक, निर्देश पालन करने की भी अपील
गदरपुर में कोरोना वायरस के चलते उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आपात स्थिति में डॉक्टर और पूरा स्टाफ गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. जहां पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
वहीं, गदरपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को भी सैनिटाइजर दवाओं का छिड़काव करने आदेश दिए गए हैं. व्यापारी नेता पंकज सेतिया का कहना है कि पीएम के आह्वान के बाद व्यापार मंडल पूरा सहयोग करने को तैयार है. सभी व्यापारी 22 मार्च को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे.
ये भी पढ़ेंःकोरोना का खौफः 31 मार्च तक गंगा में राफ्टिंग पर लगी रोक
रुद्रपुरमें भी कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिले के तमाम थाना चौकियों के एंट्री गेट पर सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है. कोई भी फरियादी बिना सैनिटाइज हुए प्रवेश नहीं कर सकता है. साथ ही सभी थाना चौकी में अनावश्यक लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. जबकि, थानों और चौकियों में सोडियम हाइपो क्लोराइड के छिड़काव के निर्देश भी दिए गए है. वहीं, कोरोना वायरस के चलते जिले में देश और विदेश के पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.